MP: शहडोल में दीवार गिरने से दम्पति की मौत, शिवपुरी के गांवों में बाढ़, उमरिया में जोहिला डेम के गेट खोले गए..!

MP: शहडोल में दीवार गिरने से दम्पति की मौत, शिवपुरी के गांवों में बाढ़

प्रेषित समय :16:44:24 PM / Sat, Jul 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने से हर तरफ बाढ़ के हालात निर्मित हो रहे है. उमरिया में आज संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोले गए हैं. सागर से बेगमगंज व ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बंद हो गया.

इसी तरह शिवपुरी में बैराड के कई गांवों में बाढ़ आ गई है. घरों में पानी भर गया है. जोराई गांव में सड़क पर खड़ी गाडिय़ां पानी में डूब गई हैं. श्योपुर जिले के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी गांवों में घुस गया है. यहां करीब 20 घरों में पानी भर गया, जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया. ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है.

शहडोल के केशवाही के मझौली क्षेत्र में तेज बारिश से मकान की कच्ची दीवार गिर गई. हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4 बजे की है. नरसिंहपुर में आज सुबह स्टेट हाईवे-22 पर पुलिया धंस गई, जिससे रास्ता बंद हो गया. वहीं डिंडौरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी बहकर आ गई. यहां वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-