MP: सतना में भारी वाहन के कुचलने से तीन दोस्तों की मौत, जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे

MP: सतना में भारी वाहन के कुचलने से तीन दोस्तों की मौत

प्रेषित समय :17:16:32 PM / Sat, Jul 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना स्थित मझगवां भट्ठा रोड पर देर रात मोटर साइकल सवार तीन दोस्तों की भारी वाहन के कुचलने से मौत हो गई. दुर्घटना उस वक्त हुई है, जब तीनों दोस्त जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर आ रहे थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार चित्रकूट के ग्राम हरदुआ निवासी दीपक पटेल उम्र 20 वर्ष दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है. दीपक अपने जन्मदिन पर सोनू उर्फ सौरभ विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी उतैली बायपास व आशु सिंह 23 वर्ष निवासी आदर्श नगर नई बस्ती के साथ जन्मदिन की पार्टी करने के बाद अपने घर हरदुआ जाने के लिए निकला. जब वह मझगवां रोड से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए भारी वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में तीनों दोस्तों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना होते देख राह चलते लोग भी रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया इसके बाद यातायात शुरु हो सका. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-