क्रिकेट के 6 नियमों में बड़ा बदलाव, टेस्ट में 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, जानें क्या हैं ICC के अन्य नियम

क्रिकेट के 6 नियमों में बड़ा बदलाव, टेस्ट में 60 सेकेंड में शुरू करना होगा ओवर, जानें क्या हैं ICC के अन्य नियम

प्रेषित समय :12:48:28 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पुरुष क्रिकेट के 6 नियमों मेें बदलाव किया है, टेस्ट क्रिकेट में ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हो चुके हैं. वहीं, सीमित ओवर क्रिकेट जिसमें वनडे और टी-20 फॉर्मेट में ये नियम 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे. 
आईसीसी ने सभी देशों से नियमों में किए गए बदलावों की जानकारी साझा की है. जिसमें सबसे पहले आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में अब स्टॉप क्लॉक नियम लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत फील्डिंग टीम ओवर शुरू करने में 60 सेकेंड से अधिक देर करती है तो उसे दो बार वॉर्निंग दी जाएगी. इसके बाद भी अगर यह नियम टूटा तो पेनाल्टी के तौर पर उसके 5 रन काट लिए जाएंगे. टी-20 और वनडे क्रिकेट में यह नियम एक साल पहले ही लागू हो चुका है.
दूसरे नियम में आईसीसी ने तीनों फॉर्मेट के लिए शॉर्ट रन का नियम भी बदला है. जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पहले 5 रन का जुर्माना लगता था. अब अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए जानबूझकर रन पूरा नहीं करता तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि वे पिच पर मौजूद दोनों में से किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं. 5 रन के जुर्माना वाला नियम भी लागू रहेगा.

वहीं तीसरे नियम में गेंद पर सलाइवा (लार) लगाने पर बैन जारी रहेगा. हालांकि, गलती से सलाइवा लगाने पर बॉल बदलना अनिवार्य नहीं होगा. अंपायर सिर्फ तभी गेंद बदलेंगे, जब उसकी स्थिति में भारी बदलाव हो, जैसे कि गेंद बहुत गीली हो या उसमें एक्स्ट्रा चमक हो. यह फैसला अंपायर के विवेक पर निर्मर होगा. अगर उसे लगता है कि गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है तो इसे नहीं बदला जाएगा. यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है.

एक और नियम जिसमें आईसीसी ने कैच का नियम भी बदला है. अगर कैच आउट रीव्यू में गलत साबित होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगी हो तो टीवी अंपायर एलबीडबलू की भी जांच करेंगे. अगर बैटर एलबीडबलू आउट है तो उसे आउट दे दिया जाएगा. यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है.

सॉफ्ट सिग्नल (अंपायर का लिया रिव्यू) लिया गया है और नो बॉल पर कैच पर सही है तो बल्लेबाजी टीम को नो-बॉल का एक रन एक्स्ट्रा मिलेगा. कैच सही नहीं है तो नो बॉल का एक रन और दौड़कर बनाए गए रन भी मिलेंगे. पहले कैच के डाउट होने पर फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर को रैफर करता था और टीवी अंपायर बताता था कि ये नो बॉल थी, तो कैच की जांच नहीं होती थी. लेकिन अब उसकी जांच की जाएगी. यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है.

आईसीसी ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों में बदलाव किए हैं. नए नियम जुलाई से लागू होंगे और इनमें यह स्पष्ट किया गया है कि अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए गए हैं तो पावरप्ले के ओवर भी उसी आधार पर कम कर दिए जाएंगे.

नए नियमों के अनुसार

5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर पावरप्ले होंगे.
6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर पावरप्ले होंगे.
7 ओवर के मैच में 2.1 ओवर पावरप्ले होंगे.
8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर पावरप्ले होंगे.
9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर पावरप्ले होंगे.
10 ओवर के मैच में 3 ओवर पावरप्ले होंगे.
11 ओवर के मैच में 3.2 ओवर पावरप्ले होंगे.
12 ओवर के मैच में 3.4 ओवर पावरप्ले होंगे.
13 ओवर के मैच में 3.5 ओवर पावरप्ले होंगे.
14 ओवर के मैच में 4.1 ओवर पावरप्ले होंगे.
15 ओवर के मैच में 4.3 ओवर पावरप्ले होंगे.
16 ओवर के मैच में 4.5 ओवर पावरप्ले होंगे.

पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रह सकते हैं. ये नियम छोटे टी-20 मैचों को और स्पष्ट और निष्पक्ष बनाने के लिए लागू किए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-