नई दिल्ली. दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम की ओर से एक टेस्ट में पांच शतक लगे हों और इसके बावजूद उस टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के मंथन के दौरान कई कारण सामने आ रहे हैं.?जैसे कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाया लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने काफी निराश किया. उन्होंने मैच में चार कैच टपकाए.
यशस्वी द्वारा इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट का छोड़ा गया कैच तो भारत को बहुत भारी पड़ा. डकेट जब 97 के निजी स्कोर पर थे, तब यशस्वी ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर उन्हें जीवनदान दिया. डकेट 149 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह जब आउट हुए, तब तक इंग्लैंड जीत के करीब पहुंच गया था. हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि यह एक शानदार मुकाबला था और हमारे पास मौका था, लेकिन हमने कई सारे कैच छोड़े और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रयास किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-