छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटे 2 मजदूर, 2 गंभीर, :झारखंड से मजदूरी करने पहुंचे थे, थक-कर ट्रैक पर ही सो गए

छत्तीसगढ़ में ट्रेन से कटे 2 मजदूर, 2 गंभीर, :झारखंड से मजदूरी करने पहुंचे थे, थक-कर ट्रैक पर ही सो गए

प्रेषित समय :13:29:16 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में झारखंड से काम की तलाश में दल्लीराजहरा पहुंचे 2 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. शुरुआती जांच के अनुसार कुल 11 मजदूर ट्रैक के रास्ते पैदल जा रहे थे. इसी दौरान थकावट के कारण 4 मजदूर पटरी पर ही सो गए.

मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कुसुमकसा से दल्लीराजहरा के बीच एक ट्रेन गुजरी. जिससे 2 मजदूरों की मौके पर ही कटकर मौत हो गई. जबकि नींद से जागकर भागने की कोशिश में 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दल्लीराजहरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

11 मजदूर थे, 7 आगे निकल चुके थे

पुलिस के अनुसार झारखंड से आए 11 मजदूर दल्लीराजहरा पहुंचे थे और सभी पटरी के सहारे पैदल चलते हुए अपने सामान के साथ आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान थकान की वजह से चार मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए, जबकि बाकी 7 मजदूर उनसे कुछ दूरी पर आगे निकल चुके थे. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो सोए हुए साथियों को आवाज देकर जगाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही वहां 2 युवकों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई.

कई हिस्सों में बिखर गया शरीर, पटरी पर फैला था सामान

हादसे की सूचना मिलते ही जब रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो दृश्य बेहद भयावह था. ट्रेन से कटने के कारण दोनों युवकों के शव कई हिस्सों में बंट चुके थे, जबकि 2 अन्य युवक पटरी के किनारे तड़पते हुए मिले. आसपास उनका सामान, मोबाइल और बैग बिखरे पड़े थे. जिन्हें दल्लीराजहरा पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है.

पुलिस मौके पर, घायलों का चल रहा इलाज

दल्लीराजहरा सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. घायल मजदूरों ने बताया कि वे झारखंड से आए हैं. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और अन्य मजदूरों से पूरी जानकारी ली जा रही है. मृतकों के शवों को मरच्यूरी में शिफ्ट कर दिया गया है और मामले की जांच प्रक्रिया जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-