प्रयागराज. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के बाहर नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करते हुए दो हफ्ते का समय बीत गया है, लेकिन अभी भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने इसे अब इवेंट का रूप देना शुरू कर दिया है. दरअसल, छात्र आंदोलन के लंबा खिंचने के साथ ही आंदोलन के कमजोर होने की चुनौती बढ़ जाती है.
एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ भीड़ की कमी से उबरने के लिए आंदोलन में नए-नए तरीके के प्रदर्शन करने पड़ते हैं. प्रयागराज में चल रहे नई शिक्षक भर्ती आंदोलन का भी अब यही हाल हो रहा है. आंदोलन को इवेंट में तब्दील करते हुए अभ्यर्थियों ने अब टोने- टोटके की मदद ली है.
आयोग के गेट पर काले कपड़े में लिपटा मटका टांगा
बता दें कि नए आयोग के गठन को दो साल हो चुके हैं, लेकिन आयोग अब तक एक भी नई भर्ती का विज्ञापन तक जारी नहीं कर सका है. अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना कुछ किए ही लगता है आयोग को नजर लग गई है. इसी वजह से उन्होंने नजर उतारने के लिए आयोग के गेट पर काले कपड़े में लिपटा मटका टांग दिया, जिससे धुआं भी निकल रहा था.
नजर बट्टू भी मुख्य गेट पर टांगा
इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने बाकायदा नींबू और मिर्च का नजर बट्टू भी आयोग के मुख्य गेट पर टांग दिया है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे डीएलएड के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह यादव बताते हैं कि 45 डिग्री तापमान में पेड़ के नीचे टिके रहना बहुत टेढ़ी खीर है. ज्यादातर अभ्यर्थी गर्मी की छुट्टियों में अपने घर में हैं. इसलिए गिने-चुने अभ्यर्थी ही यहां हैं. आंदोलन धीमा न पड़ जाए, इसलिए इसे इवेंट बनाना पड़ता है.