MP : बारातियों से भरी स्कार्पियों को ट्रक ने रौंदा, दूल्हा के दो बहनों सहित तीन की मौत, 5 बाराती गंभीर

MP : बारातियों से भरी स्कार्पियों को ट्रक ने रौंदा, दूल्हा के दो बहनों सहित तीन की मौत, 5 बाराती गंभीर

प्रेषित समय :15:23:25 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी। एमपी के कटनी सुर्खी टेंक के पास तेज गति से आए ट्रक ने बारातियों से भरी स्कार्पियो को टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे में दूल्हा की दो बहनों सहित तीन की मौत हो गई। देर रात हुए हादसे के बाद कटनी रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियों से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पांच बारातियों की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम अतरिया निवासी भाईलाल के बेटे मनीष की बारात भैंसवाही जाने के लिए निकली। बारातियों की बस के अलावा एक स्कार्पियों भी बारातियों को लेकर जा रही थी। स्कार्पियो जब सुर्खी टेंक से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान तेज गति से आए ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में स्कार्पियों में सवार दूल्हा की दो बहन हेमा कोल उम्र 18 वर्ष, राधा कोल 18 वर्ष निवासी ग्राम रुपोंध बड़वारा व मिलन कोल 50 वर्ष निवासी लमकना बड़वारा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कार्पियो में सवार जबलपुर के मझौली निवासी प्रह्लाद, सीधी के निबुआ निवासी शुभम विश्वकर्मा, ग्राम रूपोंध के गोकुल कोल, अच्छे लाल कोल व कटनी के खिरवा नंबर 1 निवासी नंदनी कोल के शरीर पर गंभीर चोटें आई। राह चलते वाहन चालकों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों व मृताकों को बाहर निकाला। घायलों को कटनी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। वहीं शुभम कोल को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों से लेकर रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-