MP : JMC की बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप, शौचालय निर्माण में किया गया है फर्जीवाड़ा

MP : JMC की बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप, शौचालय निर्माण में किया गया है फर्जीवाड़ा

प्रेषित समय :19:46:19 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में आज नगर निगम की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लाए गए प्रस्ताव में अधिकांश तो सर्व सम्मति से पारित हो गए। इस बीच नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के एक आरोप ने सदन में हड़कम्प मचा दिया। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि 5-6 वर्ष पहले स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों में फर्जीवाड़ा किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन अधिकारियों के पास उस समय प्रभार था उन्होंने कागजों में शौचालय बनाकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। जिनके घरों में शौचालय बनाकर भुगतान किया गया, उनके नाम और नंबर और दोनों फर्जी हैं।
                                    इस तरह के आरोप पर भाजपा के पार्षद कमलेश अग्रवाल व जल प्रभारी दामोदर सोनी ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।ताकि दोबारा कोई भी अधिकारी जनता से पैसे से अपनी जेब गर्म न करे। गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना साधारण सभा की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित एक प्रस्ताव लाया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का नियम बनाने की बात कही गई। इस प्रस्ताव पर सहमति देने से पूर्व कांग्रेस की ओर की ओर से नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किस स्थिति में जुर्माना लगाया जाएगा यह स्पष्ट किया जाए क्योंकि वर्तमान में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। ऐसे में लोग मजबूरन कचरा बाहर फेंकते हैं, ऐसे में यदि उन पर जुर्माना लगाया गया तो यह गलत होगा। बैठक की शुरुआत में अध्यक्ष रिंकुज विज, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने पहलगाम में आतंकी हमले में मृत हुए लोगों, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पत्रकार महेश महदेले, पार्षद जितेंद्र कटारे की नानी, पार्षद राहुल साहू के पिता सहित अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंदर बैठक, बाहर नारेबाजी-
एक ओर पंडित भवानी प्रसाद सभाकक्ष में शहर-कर्मचारी हित व विकास के लिए साधारण सभा की बैठक चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर एकत्रित कुछ लोग और कर्मचारियों की भीड़ हकीकत बंया कर रही थी। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के कर्मचारी तीन माह से पेमेंट न होने के कारण प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही मुस्लिम क्षेत्र के कुछ लोगों ने जल संकट को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-