पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी। एमपी के कटनी में सीएसपी ख्याति मिश्रा व तहसीलदार पति शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के बीच उपजे विवाद में महिला टीआई मंजू शर्मा व डीएसपी प्रभात शुक्ला को भी हटा दिया गया है। सीएम मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरु कर दी गई।
बताया गया है कि तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा व सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच चल रहे विवाद में कटनी एसपी अभिजीत रंज को भी हटाकर पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया था। गौरतलब है कि शैलेन्द्र बिहारी शर्मा व ख्याति मिश्रा के बीच विवाद लम्बे समय से चल रहा है। इसके पहले भी शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने डीजीपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके बाद फिर यह विवाद उस वक्त उठा है जब सतना स्थानांतरित हुईं सीएसपी ख्याति मिश्रा 31 मई को अपना निजी सामान लेने कटनी आईं। इस दौरान उनके पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने एसपी अभिजीत रंजनए सीएसपी प्रभात शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह व महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा पर आरोप लगाए। ख्याति मिश्रा के शासकीय आवास पर जमकर विवाद हुआ, इस दौरान डीएसपी प्रभात शुक्ला ने तहसीलदार के साथ अभद्रता की। यहां तक कि पत्रकारों के साथ भी अभद्रता व गाली गलौज तक की थी। पत्रकारों ने इस अधिकारियों के खिलाफ सुभाष चौक में धरना प्रदर्शन किया था। पत्रकारों का आरोप था कि इन अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की थी। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद की गई यह कार्रवाई पत्रकारों की मांगों के अनुरूप है।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
MP : कटनी CSP-तहसीलदार विवाद में महिला TI, DSP प्रभात शुक्ला हटाए गए, जबलपुर रेंज कार्यालय में पदस्थ किया
प्रेषित समय :17:25:03 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर