कटनी. बेतवा एक्सप्रेस में लाखों रुपए के जेवर चोरी होने के मामले में कटनी रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है.
जीआरपी के मुताबिक घटना 15 जनवरी को हुई थी. चित्रकूट धाम कर्वी निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी और परिवार के साथ ट्रेन नंबर 18204 बेतवा एक्सप्रेस में रायपुर की यात्रा कर रहे थे. वे कोच नंबर बी-6 में बर्थ नंबर 17, 18, 19, 20 पर सवार थे. रेलवे स्टेशन अमदरा के पास एक बदमाश ने उनकी पत्नी का हैंडबैग चुरा लिया.
हैंडबैग में ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और 14,000 रुपए नकद थे. इसके अलावा एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र और चार सोने की अंगूठियां भी थी. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए थी. पुलिस ने राजेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 9 जून को पुलिस ने आरोपी अजय कोल को गिरफ्तार कर लिया. अजय टिसिगिरी, थाना अमदरा, जिला मैहर, मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उसके कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया है.