छत्तीसगढ़ : हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, कोर्ट परिसर खाली कराया

छत्तीसगढ़ : हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, कोर्ट परिसर खाली कराया

प्रेषित समय :14:34:38 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बिलासपुर. बिलासपुर के छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक संदिग्ध ई मेल के जरिये प्राप्त हुई है. इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकी टीम फौरन डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं इस धमकी के बाद से तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार 9 जून का दिन बेहद तनावपूर्ण रहा जब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला. यह धमकी 'मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाबÓ नामक एक कथित संगठन की ओर से भेजी गई थी. ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिससे पूरे न्यायिक और सुरक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच कराई गई, लेकिन इस दौरान कहीं कुछ नहीं मिला.

आया धमकी भरा ईमेल

धमकी देने वाले ने ईमेल आईडी [email protected] का इस्तेमाल किया. मेल में साफ तौर पर IED लगाने और किसी भी क्षण विस्फोट की बात कही गई थी. मेल में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र था, जिसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत शामिल थी. इसमें पवित्र मिशन को अंजाम देने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में कथित तौर पर अमोनियम सल्फर-आधारित लगाये गये होने का दावा किया गया.

कोर्ट परिसर खाली कराया गया

इस संदेश की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बिना समय गंवाए पूरे परिसर को खाली कराया. जज, वकील, स्टाफ और पक्षकारों को बाहर निकाला गया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया. वहीं इस मामले को लेकर बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि ई-मेल के जरिए ऐसी धमकी दी गई है. इसकी पूरी गंभीरता और बारीकी से चेकिंग की गई. कहीं कुछ नहीं मिला. एफआईआर कर साइबर सेल और खुफियां एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-