राजस्थान: टीचर ने बंद लिफाफे में शिक्षा मंत्री को थमाए 5000 रिश्वत देने की कोशिश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान: टीचर ने बंद लिफाफे में शिक्षा मंत्री को थमाए 5000 रिश्वत देने की कोशिश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:36:00 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी शिक्षक ने सरकारी आवास पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बंद लिफाफे में 5000 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की. शिक्षक ने शिक्षा मंत्री को मिठाई के डिब्बे के साथ बंद लिफाफा थमाया था. भनक लगते ही दिलावर के हाथ पांव फूल गए. शिक्षा मंत्री ने तुरंत पुलिस को बुलाकर उस शिक्षक को गिरफ्तार करवाया.

शिक्षक नाम चंद्रकांत वैष्णव है. वह बांसवाड़ा के घाटोल में पोस्टेड है. जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री ने विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. यह पूरी घटना सिविल लाइंस आवास पर सुबह करीब 8 बजे की है.

शिक्षा मंत्री दिलावर ने क्या कहा?

वहीं, इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हो सकता है कि परंपराएं रही हों, इसलिए इसने हिम्मत की हो. ये मेरे जीवन का पहला मामला है, जब मुझे किसी ने घूस देने की कोशिश की. 36 साल हो गए. तीसरी बार मंत्री बना हूं. पर ऐसा पहली बार हुआ है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि यहां बीजेपी की सरकार है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं. उसने सभी को एक जैसा समझा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-