पलपल संवाददाता, दमोह.एमपी के दमोह स्थित सीता नगर परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राहुल सिंह, उनके साथियों व प्रशासनिक अधिकारियों में आज उस वक्त भगदड़ मच गई. जब मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. सांसद से लेकर नेता व अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते नजर आए. मधुमक्खी के हमले में एक दो डंक तो भी को लगे है लेकिन कोई चिंताजनक स्थिति नहीं बनी.
सांसद राहुल लोधी ने कहा कि सिंचाई परियोजना का काम पर पूरा होना चाहिए. यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे. 600 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सीता नगर सिंचाई व जल आपूर्ति परियोजना से लगभग 100 गांवों को लाभ मिलेगा. इससे पीने का पानी व खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा. किसान भी साल में तीन फसलें उगा सकेंगे. इससे क्षेत्र में कृषि का विकास होगा. सांसद ने कहा कि वे काम की प्रगति देखने फिर आएंगे. कमियों को दूर किया जाएगा. मधुमक्खियों के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि सभी नौजवान व ऊर्जावान हैं, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ.