शुक्र हो चुके हैं मार्गी, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

शुक्र हो चुके हैं मार्गी, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

प्रेषित समय :21:02:39 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

13 अप्रैल को सुबह बजकर 34 मिनट पर शुक्र मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं. अब शुक्र मार्गी गति से गोचर करते हुए 31 मई को दोपहर 11 बजकर 32 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र मार्गी का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप से प्रभाव पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि किस राशि वालों पर शुक्र के इस गोचर का क्या प्रभाव होगा. साथ ही जानेंगे कि शुक्र उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर किए हैं और उस स्थिति में क्या उपाय करने चाहिए.

मेष राशि : शुक्र का ये गोचर आपके बारहवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के बारहवें स्थान का संबंध आपके व्यय और शय्या सुख से है. शुक्र के इस गोचर से आपको काम में लाभ मिलेगा. आप बहुत से मामलों में सुखी रहेंगे. आपको शैय्या सुख का भी पूरा लाभ मिलेगा. रात के समय आपको अच्छी नींद आयेगी. आपके पास धन लाभ के मौके आएंगे. लिहाजा शुक्र की स्थिति को ठीक बनाये रखने के लिए घर की महिला अपने हाथों से, घर से दूर कहीं विराने में घर की धूल दबाएं और गाय की सेवा करें.

वृषभ राशि : शुक्र का ये गोचर आपके ग्यारहवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान का संबंध हमारे आय और इच्छाओं की पूर्ति से होता है. शुक्र के इस गोचर से आपको धन लाभ होगा. आपको कमाई के नये जरिये मिलेंगे. आपका रूप सौन्दर्य बना रहेगा. इस दौरान आप बचपन की किसी बात का बारबार ध्यान कर सकते हैं. 31 मई तक आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. लिहाजा शुक्र की शुभ स्थिति को बनाये रखने के लिए आपको मंदिर में रूई का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि : शुक्र का ये गोचर आपके दसवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के दसवें स्थान का संबंध हमारे करियर, राज्य और पिता से होता है. शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने करियर में सफलता प्राप्त होगी. साथ ही आपको अपने कार्यों में पिता से सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपको तरक्की के कई मौके मिलेंगे और आप भी उन मौकों का पूरा पूरा फायदा उठाने में सफल रहेंगे. लिहाजा 31 मई तक शुक्र की शुभ स्थिति का लाभ पाने के लिए और अशुभ स्थिति से बचे रहने के लिए  मंदिर में दही का दान करें और संभव हो तो दही या दही से बनी चीजें खाएं.

कर्क राशि : शुक्र का ये गोचर आपके नवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के नौवें स्थान का संबंध हमारे भाग्य से होता है. शुक्र के इस गोचर से आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी. आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. आपके मनचाहे कार्य पूरे होंगे और 31 मई तक आपको पैसों की तंगी नहीं होगी. लेकिन मेहनत जारी रखें और व्यर्थ के कामों में पैसे खर्च करने से बचें. इस दौरान किसी तीर्थ स्थल पर जाना आपके लिए शुभ फलदायी होगा. लिहाजा शुक्र की अशुभ स्थिति से बचने के लिए मिट्टी के नीचे एक बर्तन में शहद भरकर दबाएं.

सिंह राशि : शुक्र का ये गोचर आपके आठवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के आठवें स्थान का संबंध हमारे आयु से है. शुक्र के इस गोचर में आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी पड़ सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि किसी से कोई भी चीज उधार न लें और दूसरों के झगड़ों में पड़ने से बचें. आपको अपने घर के बड़े बुजुर्गों का भी ध्यान रखना चाहिए. लिहाजा शुक्र के शुभ फल पाने के लिए प्रतिदिन मंदिर में सिर झुकाएं और ज्वार का दान करें.

कन्या राशि : शुक्र का ये गोचर आपके सातवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के सातवें स्थान का संबंध हमारे जीवनसाथी से है. शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहद अच्छे रहेंगे. आपका स्वभाव अच्छा रहेगा. साथ ही अच्छा खासा धन लाभ होगा. खासकर कि ब्यूटी प्रोडेक्ट के काम या ग्लैमर की दुनिया से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा. लिहाजा शुक्र की शुभ स्थिति बनाये रखने के लिए  31 मई तक गदें नाले में नीला फूल डालें.

तुला राशि : शुक्र का ये गोचर आपके छठे स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के छठे स्थान का संबंध हमारे मित्र, शत्रु और स्वास्थ्य से है. शुक्र के इस गोचर से मित्रों से आपको उम्मीद के अनुसार मदद थोड़ी कम मदद मिल पाएगी. पैसों के मामले में स्थिति ठीक रहेगी. आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी. आपके विवाह में कुछ देरी हो सकती है. संतान सुख भी ठीक-ठाक ही रहेगा. साथ ही शुक्र की अशुभ स्थिति से बचने के लिए और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें.

वृश्चिक राशि : शुक्र का ये गोचर आपके पांचवें स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के पांचवे स्थान का संबंध हमारे संतान, बुद्धि, विवेक और रोमांस से है. शुक्र के इस गोचर से चारों तरफ से आपकी तरक्की ही तरक्की होगी. साथ ही इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए यह समय बढ़िया रहने वाला है. संतान पक्ष से लाभ और जीवनसाथी से प्यार मिलेगा. जीवन में आप खूब उन्नति करेंगे. लिहाजा 31 मई तक शुक्र की शुभ स्थिति का लाभ पाने के लिए और अशुभ स्थिति से बचने के लिए  गाय और माता की सेवा करें.

धनु राशि : शुक्र का ये गोचर आपके चौथे स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के चौथे स्थान का संबंध हमारे भवन, भूमि, वाहन और माता से है. शुक्र के इस गोचर से आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी और मस्तमौला लोगों से आपकी दोस्ती बढ़ेगी. आपको इस दौरान किसी भूमि भवन या वाहन का लाभ मिल सकता है. माता के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. लिहाजा 31 मई तक शुक्र के शुभ फल बनाये रखने के लिए आपको शुक्र के मंत्र का जप करना चाहिए. मंत्र है ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:.

मकर राशि : शुक्र का ये गोचर आपके तीसरे स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान का संबंध हमारे पराक्रम, भाई बहन और यश से है. शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके पास हर तरह के साधन और संपत्ति होगी. आपको आगे बढ़ने के लिए लगातार मेहनत की जरूरत है. इस दौरान आपको अपने साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों की सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. साथ ही भाई बहन के साथ बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें. लिहाजा 31 मई तक शुक्र की अशुभ स्थिति से बचे रहने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्त्री का सम्मान करें. किसी भी दशा में किसी स्त्री का प्रतिकार न करें.

कुम्भ राशि : शुक्र का ये गोचर आपके दूसरे स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान का संबंध हमारे धन और स्वभाव से है. शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आजीविका में बढ़ोतरी होगी. आपकी पैसों की स्थिति मजबूत होगी. घर में हर तरह की सुख सुविधा उपलब्ध होगी. आपको संतान सुख का लाभ मिलेगा. पशुपालन और कच्ची मिट्टी के काम से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी. लिहाजा शुक्र की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए आपको मंदिर में अपने वजन का 50 प्रतिशत अनाज का दान करना चाहिए._*

मीन राशि : शुक्र का ये गोचर आपके पहले यानि लग्न स्थान पर हुआ है. जन्मपत्रिका में लग्न यानि पहले स्थान का संबंध हमारे शरीर और मुख से है. शुक्र का यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायक होगा. साथ ही आपको हर तरह के सुख की प्राप्ति होगी. नौकरी में आपको सफलता मिलेगी. इसके अलावा आपको संतान का सुख मिलेगा. लिहाजा शुक्र के शुभ फल पाने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए  काली गाय की सेवा करें.

 

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-