पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित दिनारी खमरिया (सिहोरा) अपनी ससुराल पहुंचे सत्यम गुप्ता ने फांसी लगा ली. पति सत्यम को फांसी के फंदे पर लटकते देख पत्नी अनुराधा चीख पड़ी. किसी तरह फंदा से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिहोरा के सकरी मोहल्ला खितौला में रहने वाले सत्यम गुप्ता उम्र 19 वर्ष ने दिनारी खमरिया मेंरहने वाले अनुराधा गौंड़ से करीब एक साल पहले पे्रेम विवाह किया था. 22 मार्च को अनुराधा ने सिहोरा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से अनुराधा अपने मायके दिनारी खमरिया में रह रही थी. बीती दोपहर तीन बजे सत्यम गुप्ता ससुराल पहुंचा. शराब के नशे में सत्यम ने अपनी पत्नी से कहा कि ससुराल वालों ने उसे परेशान किया है.
पत्नी अनुराधा से बातचीत के दौरान सत्यम ने खाना मांगा, अनुराधा खाना लेने किचन में गई. इस दौरान सत्यम ने पाइप में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली. पत्नी खाना लेकर आई तो देखा कि पति सत्यम फांसी के फंदे पर झूल रहा है. अनुराधा ने शोर मचाते हुए फंदे से सत्यम को निकाला और परिजनों की मदद से शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर पहुंची. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद सत्यम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-