मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को बड़ी तेजी रही. सेंसेक्स 1578 अंक चढ़कर 76,735 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 500 अंक की तेजी रही, ये 23,329 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही. इंडसइंड बैंक में 6.70 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 4.61 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो में 4.50 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 4.23 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स में 4.13 प्रतिशत की तेजी रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी में 5.64 प्रतिशत, ऑटो में 3.39 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.28 प्रतिशत, मेटल में 3.20 प्रतिशत और मीडिया में 2.97 प्रतिशत की रही.
अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन की राहत
9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले के बाद वहां का बाजार 12 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ था. वहीं अगले दिन सुबह यानी, 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों में 10 प्रतिशत तक की तेजी आई.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील होने की उम्मीद
90 दिनों की अस्थायी राहत से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बारे में चल रही चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है. भारत के विपरीत चीन को टैरिफ में छूट नहीं दी गई है. इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है.
शुक्रवार को बाजार में रही थी बड़ी तेजी
पिछले हफ्ते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स 1310 अंक (1.77त्न) की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी करीब 429 अंकों की तेजी रही, ये 22,829 के स्तर पर पहुंच गया. कल (14 अप्रैल) अंबेडकर जयंती के चलते शेयर बाजार बंद था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-