जबलपुर मंडल रेल कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके जन्मदिन मनाया गया

जबलपुर मंडल रेल कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके जन्मदिन मनाया गया

प्रेषित समय :17:29:28 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए लोक हितकारी कार्यों की सराहना करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने मंडल के सभी रेलकर्मी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय बाबा साहब के आदर्श जीवन से सीख लेते हुए हम सब को उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर सामाजिक एकता, अनुशासन, सहिष्णुता और बुद्धिमत्ता से अपने- अपने कर्तव्यों को निभाना है. हमें बाबा साहेब के असीम साहस और जुझारू व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए रेलवे की छवि निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देना है.

इस अवसर पर एडीआरएम श्री आनंद कुमार, श्री सुनील टेलर एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निर्मला गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा सहित सभी शाखा अधिकारी के साथ ही अन्य  अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.  इसके साथ ही जबलपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों  एवं डिपो कार्यालयों में रेल कर्मियों द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर.अंबेडकर जी की 134वीं जयंती, उनके  चित्र पर माल्यार्पण कर, श्रद्धासुमन अर्पित कर गरिमामय तरीके से मनाई गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-