बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी-खरगे से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने यह कहा, आरजेडी-कांग्रेस बोली बदलाव निश्चित

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी-खरगे से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने यह कहा, आरजेडी-कांग्रेस बोली बदलाव निश्चित

प्रेषित समय :15:49:48 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच बैठक हुई. सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे समेत कई मुद्दे पर बातें हुई. हालांकि, कांग्रेस और राजद के नेताओं ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है.

राष्ट्रीय जनता दल ने जानकारी देते हुए कहा कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केसी वेणूगोपाल जी, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ मुलाकात में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. राजद ने दावा किया कि जनता के असली सरोकारों को केंद्र में रखकर बिहार में बदलाव सुनिश्चित किया जायेगा. अब सिर्फ व्यापक परिवर्तन की ही बात होगी.

तेजस्वी बोले- 17 अप्रैल को पटना में होगी बैठक

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगी. जनता ने हम लोगों को अपना आशीष दे दिया है. तेजस्वी ने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है. वहीं महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं कहा. तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 अप्रैल को पटना में बैठक होगी. इसके बाद सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी. तेजस्वी यादव के साथ बैठक में राजद सांसद मनोज झा भी शामिल थे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- बिहार में बदलाव निश्चित है

वहीं बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है. आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की. आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे. भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी. युवा, किसान-मजदूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-