फेमस संगीतकार एआर रहमानव की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में करवाया गया भर्ती

फेमस संगीतकार एआर रहमानव की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के अस्पताल में करवाया गया भर्ती

प्रेषित समय :12:39:31 PM / Sun, Mar 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, जिसके तुरंत बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें ले जाया गया. म्यूजिक कंपोजर को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम सहित उनकी कई और टेस्ट किए. फिलहाल उनकी हेल्थ अपडेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

 सूत्रों के मुताबिक उन्हें एंजियोग्राम से गुजरना पड़ सकता है. ऑस्कर विनर संगीतकार की देखरेख स्पेशल डॉक्टरों की टीम कर रही है. ए.आर. रहमान को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. ए.आर. रहमान हाल ही में जब विदेश से वापस लौटे तो उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हो रहा था. इसके बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत भी होने लगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-