फाल्गुन 13 मार्च 2025 गुरुवार रात्रि होली दहन 11 बजकर 28 मिनट के बाद होगा .इस दिन 10 महाविद्या के दिन भर अनुष्ठान करना चाहिए होली दान से पूर्व हवन करना चाहिए दशांश हवन करना चाहिए उसके बाद होलिका दहन करना चाहिए.
जो व्यक्ति बार-बार बीमार ज्यादा होते हो या कोई तंत्र मंत्र से ग्रसित हो या टोने टोटके से ग्रसित हो तो यह उपाय करें
एक नारियल एक नींबू साथ 7 काली मिर्च साथ उड़द एक चम्मच पीली सरसों या राई लेकर के एक कपड़े में बंद लेवे पूरे मकान में घुमाया जाए उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर साथ-साथ बार सर से पैर तक उतरना चाहिए होली की परिक्रमा करके जलती हुई होली में डाल देना चाहिए.
होली दहन के बाद होली की राख को थोड़ी सी लेकर के अपने घर पर आए उसमें थोड़ा सा नमक मिलाया जाए एक कपड़े में बांधकर के दरवाजे की चौखट के ऊपर बांध दिया जाना चाहिए जिससे कि अपने मकान के ऊपर या किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है सुख समृद्धि बनी रहती है इसलिए उपाय करना चाहिए.
होली दहन के दिन या विवाह के दिन सफेद कपड़े नहीं पहनना चाहिए जिससे कि आपके ऊपर किसी भी प्रकार का तंत्र प्रयोग नहीं किया जा सके और आप हमेशा से बचते रहे.