पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आशीष दुबे ने प्रस्तुत मध्यप्रदेश सरकार के बजट को हर क्षेत्र में सौगात देने वाला और मध्यप्रदेश को विकास की राह पर द्रुत गति से बढ़ाने वाला बजट निरूपित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का आत्मनिर्भर व विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प इस बजट के माध्यम से और सशक्त होगा.
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश के आज प्रस्तुत बजट में स्वर्णिम व विकसित मध्यप्रदेश बनाने के ईमानदार प्रयासों की भरपूर झलक दिखती है. बजट में किसी भी तरह का नया टैक्स जनता पर नहीं लगाया गया है. किसानों के साथ-साथ महिलाओं, छात्रों व समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने वाले प्रावधानों का समावेश है. यह बजट भाजपा के जनसेवा के संकल्प को मजबूती से दोहराता दिखता है. बजट में हर क्षेत्र के विकास का स्पष्ट लक्ष्य दिख रहा है.
आज प्रस्तुत बजट मध्यप्रदेश का उज्जवल भविष्य बनाएगा. हर वर्ग के लोगों को सशक्त करेगा. सांसद श्री दुबे ने आगे कहा कि विकास को ही मूल मंत्र मानकर 2047 तक भारत को सबसे विकसित और उच्च पायदान पर पहुंचाने के पीएम मोदी के संकल्प की इस बजट में छाप स्पष्ट नजर आती है. भारत को नंबर 1 बनाने में मध्यप्रदेश अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. जो इस बजट में भी परिलक्षित हो रहा है. सांसद श्री आशीष दुबे ने कहा कि लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोडऩा स्वागत योग्य है. किसानों के लिये धान पर बोनस देने की घोषणा उनकी समृद्धि को बढ़ायेगी. हर विधानसभा में खेलों के लिये स्टेडियम का निर्माण किये जाने का प्रावधान प्रदेश के खिलाडियों के लिये उनके बेहतर भविष्य की नींव तैयार करेगा.
सांसद श्री दुबे ने कहा कि बजट में तीन लाख नई नौकरियां दिये जाने की घोषणाए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन योजना, राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणाए डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापनाए किसानों के लिये ब्याज मुक्त ऋण जैसी घोषणाएं की गई हैं जो यह प्रदर्शित करती हैं कि मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुये स्वर्णिम प्रदेश का आकार ले रहा है. सांसद श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एमबीबीएस की 400 सीटें बढ़ाये जाने की घोषणा और 11 नये आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाने के प्रावधान का प्रदेश की जनता को फायदा मिलेगा. खेलों को बढ़ावा देने के लिये भी जिस तरह के प्रावधान बजट में किये गये हैं उससे मध्यप्रदेश का खेल ढांचा बहुत मजबूत होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-