दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ का असर प्रयागराज में भी, ट्रेनें रद्द होने से हजारों यात्री फंसे, मची अफरातफरी

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ का असर प्रयागराज में भी, ट्रेनें रद्द होने से हजारों यात्री फंसे, मची अफरातफरी

प्रेषित समय :13:05:13 PM / Sun, Feb 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. संगम में पुण्य स्नान कर लौटने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ नई मुसीबत बन गई है। भगदड़ के कारण कई ट्रेनों के निरस्त होने से प्रयागराज से दिल्ली और अन्य शहरों को जाने वाले हजारों यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैं। रविवार को संगम में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह रेलवे से मैसेज मिला कि उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है, जिससे उनके सामने अब घर वापसी की समस्या खड़ी हो गई है।

रेलवे ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना मिलते ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया। दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना और अन्य शहरों से आए श्रद्धालु अब घर लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बसों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, जिससे टिकट के दाम सामान्य से कई गुना अधिक वसूले जा रहे हैं।

आरक्षित सीट में भी सीट पर कब्जा

यात्रियों को केवल ट्रेनों के रद्द होने की समस्या नहीं झेलनी पड़ रही, बल्कि जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी स्थिति बेहद खराब है। जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षित टिकट लिया था, उन्हें भी अपनी सीट तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। सामान्य कोचों में इतनी भीड़ है कि लोग आरक्षित कोच में भी जबरदस्ती घुस रहे हैं।

रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त ट्रेनों की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन पर अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि हालात का जायजा लिया जा रहा है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-