अहमदाबाद ODI : भारतीय पारी शुरू, रोहित और गिल क्रीज पर मौजूद, इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

अहमदाबाद ODI : भारतीय पारी शुरू, रोहित और गिल क्रीज पर मौजूद, इंग्लैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

प्रेषित समय :13:39:45 PM / Wed, Feb 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी है. यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का आखिरी मैच है, लिहाजा भारतीय टीम इस मैच से आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. भारत ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. ऋषभ पंत लगातार तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह केएल राहुल ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बेंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-