पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के मंडला स्थित बिछिया में बबलू राजपूत नामक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के सामने पत्नी रोशनी राजपूत की फरसा मारकर हत्या कर दी. रोशनी पर हमला होते देख बेटी ने चीख पुकार मचा दी, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने रोशनी को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बबलू राजपूत की तलाश शुुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार बिछिया के वार्ड नम्बर दो में रहने वाले बबलू राजपूत का अपनी पत्नी रोशनी उम्र 38 वर्ष से लम्बे समय से पारिवारिक बातों को लेकर विवाद चला आ रहा है. जिसके चलते रोशनी दो साल पहले पति को छोड़कर जबलपुर आ गई. यहां पर मजदूरी करके भरण पोषण करती रही. इधर बबलू अपनी नाबालिग बेटी के साथ रह रहा था. पिछले दिनों बेटी ने अपनी मां से फोन पर बात की सुलह करा दी गई. रोशनी 5 फरवरी को घर आ गई.
रोशनी के घर आने से बेटी बहुत खुश रही, बीती रात बबलू अपनी पत्नी रोशनी व बेटी के साथ बैठकर बातचीत करता रहा. बातचीत के दौरान पति-पत्नी के बीच फिर से झगड़ा हो गया. बेटी ने समझाने की कोशिश की लेकिन लेकिन दोनों नही माने और गुस्से में आकर बबलू ने फरसा निकालकर रोशनी पर हमला कर दिया. गर्दन पर चोट आने से रोशनी वहीं गिर गई. मां को खून से लथथप हालत में देख बेटी चीख पड़ी, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने रोशनी को देखा तो स्तब्ध रह गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बबलू राजपूत की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-