एमपी के जबलपुर में सायबर ठगों ने फिर फैलाया जाल, कालेज की छात्राओं को फीस जमा करने कर रहे कॉल..!

एमपी के जबलपुर में सायबर ठगों ने फिर फैलाया जाल

प्रेषित समय :18:03:55 PM / Sat, Feb 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सायबर ठगों ने फिर एक नया जाल फैलाया है. जिसके चलते वे अब कालेज की छात्राओं को फोन करके कह रहे है कि एकाउंट विभाग से बोल रहे है, फीस जमा करे नहीं तो टीसी दे दी जाएगी. इसके लिए एक लिंग भेज रहे है इसपर फीस भर दें. खासबात तो यह है कि ठगों ने इस तरह के कॉल कालेज की टीचर को भी कर दिए, जिससे ठगों का शिकार होने से छात्राएं बच गई. हालांकि एक छात्रा ने 8 हजार रुपए गवां दिए है.

बताया गया है कि सिविक सेन्टर स्थित माता गुजरी कालेज में की छात्राओं को इस तरह के मैसेज पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहे थे. छात्राओं ने लिंक को क्लिक करने के बजाय अपने कालेज में जाकर जानकारी हासिल की तो पता चला कि इस तरह का कोई भी मैसेज एकाउंट विभाग से नही किया गया है. छात्राओं ने जब इस बात की जानकारी अपनी टीचर को दी तो पता चला कि टीचर को भी इस तरह का मैसेज आया था.

इसके बाद प्रिसिंपल को जानकारी देते ओमती थाना में शिकायत की गई है. खबर है कि कॉलेज की एक छात्रा जरूर साइबर ठगों की गिरफ्त में फंस कर 8 हजार रुपए गंवा चुकी है. छात्राओं का कहना है कि मोबाइल फोन पर पिछले तीन-चार दिनों से अलग अलग नम्बरों से फीस जमा करने के लिए इस तरह के कॉल रहे है. फोन करने वाला व्यक्ति स्वयं को कालेज का एकाउंटेट अधिकारी अंकित बर्मन बता रहा है.

माता गुजरी बाई कॉलेज में पदस्थ टीचर भारती तिवारी के पास शुक्रवार को साइबर ठग का कॉल आया था. एनसीसी ऑफिसर भारती तिवारी ने बताया कि अनजाने नंबर से आए कॉल को रिसीव करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को माता गुजरी कॉलेज का अकाउंट ऑफिसर अंकित बर्मन बताते हुए फीस जमा करने का दबाव बनाया. भारती ने तुरंत कॉल कट किया और 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाई. वहीं कालेज प्रबंधन का कहना है कि कालेज की फीस ऑन लाइन जमा नहीं होती है. यह बात कालेज की छात्राएं अच्छी तरह से जानती है जिसके चलते वे ठगी का शिकार नहीं हो पाई है.

उन्होने इस तरह के कॉल पर ध्यान नहीं दिया है. मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है, उनका कहना है कि जिन नम्बरों से फोन आया है उसकी जांच शुरु कर दी गई है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगे. गौरतलब है कि करीब पांच माह पहले जबलपुर के एक कालेज मानकुंवर बाई गवर्नमेंट गल्र्स  कॉलेज की छात्राओं के साथ पांच माह पहले पोर्न वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग की गई थी. तब कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को 4 दिन से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-