MP: SDM ने कांग्रेस MLA के घर में घुसकर की मारपीट, मां को धक्का देकर गिराया, ग्रामीणों की भीड़ देखकर अधिकारी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी

MP: SDM ने कांग्रेस MLA के घर में घुसकर की मारपीट

प्रेषित समय :18:34:38 PM / Sat, Feb 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. MP के मंडला स्थित ग्राम खम्तरा थानाक्षेत्र घुघरी में आज उस वक्त बवाल मच गया, जब एक ट्रेनी IAS अधिकारी ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट कर दी. इस बीच मां आई तो उन्हे धक्का दे दिया, भाई को कॉलर पकड़कर दूर कर दिया. इस घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए, जिन्होने SDM का घेराव कर विरोध शुरु कर दिया. जिसपर अधिकारी ने हाथ जोड़कर माफी मांग ली.

बताया जाता है कि बिछिया से कांग्रेस MLA नारायणसिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि आज SDM आकिब खान उनके घर में अनाधिकृत रुप से घुसे और उनके भाई के साथ मारपीट की. यहां तक कि जब SDM खान को भाई के साथ मारपीट करते देख मां बीच बचाव करने के लिए आई तो उन्हे भी धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गई. जब विधायक के भाई राजा मौके पर पहुंचे तो उनकी भी कॉलर पकड़कर अभद्रता की गई. SDM श्री खान द्वारा की गई.

मारपीट की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणजन एकत्र हो गए, जिन्होने SDM व उनके स्टाफ को घेरकर विरोध शुरु कर दिया, माहौल बिगड़ते देख घुघरी थानाप्रभारी पूजा बघेल बल के साथ मौके पर पहुंच गई, जिन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन माहौल जब नहीं सम्हला तो SDM खान को सार्वजनिक रुप से हाथ जोड़कर माफी मांगना पड़ी, उन्होने कहा कि कार्यवाही को लेकर गलतफहमी हो गई थी. इधर जेसीबी चालक अजीत धुर्वे ने घुघरी थाना में एसडीएम के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें गाली गलौज, मारपीट व धमकी देने के आरोप लगाए गए है. इस घटना के बाद आज गांव में तनाव का माहौल बना रहा, यहां तक कि ग्रामीणजन एकत्र रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-