नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. आप के प्रत्याशी 23 सीटों पर जीत गए हैं या आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार 34 सीटों पर जीत गए हैं और 13 पर आगे हैं. चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहला बयान दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी फैसला है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. जनता का निर्णय सिर माथे पर. मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ और जिस आशा के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है वो उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर पूरा उतरेंगे. हमने पिछले 10 साल में बहुत सारे काम किए. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली के क्षेत्र में काम किए. अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की कोशिश की.
केजरीवाल बोले- रचनात्मक विपक्ष का रोल निभाएंगे
अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष का रोल निभाएंगे, बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में काम आना. व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जरूरत होगी, हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे. क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए हैं. हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिससे जनता की सेवा की जा सके. लोगों के सुख-दुख में काम आया जा सके. वो काम हम करते रहेंगे. हमें आगे भी जनता के सुख-दुख में काम आना है. मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. वो बहुत शानदार तरीके से चुनाव लड़े. बहुत मेहनत की. उन्होंने इस पूरे चुनाव के दौरान बहुत कुछ सहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-