OMG : गिफ्ट में मिले डेढ़ करोड़ कैश, 25 तोला सोना-करोड़ों के प्लॉट, जानिए किसने और क्यों दिए

OMG : गिफ्ट में मिले डेढ़ करोड़ कैश, 25 तोला सोना-करोड़ों के प्लॉट्, जानिए किसने और क्यों दिए

प्रेषित समय :13:17:48 PM / Sat, Feb 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नागौर. राजस्थान में आए दिन कई शादियां होती है. शादियों में दूल्हा या दुल्हन के ननिहाल की तरफ से दिया जाने वाला मायरा हमेशा चर्चा में रहता है. खासकर यदि बात की जाए राजस्थान के नागौर जिले की तो यहां पर दूल्हा या दुल्हन के ननिहाल वाले मायरे में लाखों रुपए का सामान देते हैं.

अब एक बार फिर राजस्थान का नागौर इसी मायरे को लेकर चर्चा में है. जहां तीन भाइयों ने मिलकर अपने भांजे-भांजी की शादी में मायरे में 1.51 करोड़ रुपए, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी और नागौर शहर में 2 प्लॉट दिए हैं. यदि इस पूरे सामान का आंकलन किया जाए तो यह 5 करोड़ से ऊपर चला जाएगा.

आखिर क्या है राजस्थान का यह मायरा

यह मायरा फरदोद गांव में भर गया. यहां बीरज्या देवी के बेटे और बेटी की शादी थी. जिसमें उनके भाई हरनिवास, दयाल और हरचंद ने मायरा भरा है. जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.राजस्थान में मायरे की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है. जब किसी लड़के या लड़की की शादी होती है तो उसके ननिहाल के लोग कपड़े, रुपए सहित अन्य सामान लेकर आते हैं. आम भाषा में इसे भात भी कहा जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-