अब महेन्द्र सिंह धोनी के घर पर दिखेगा हेलिकॉप्टर शॉट और उनके लकी नंबर सात 

अब महेन्द्र सिंह धोनी के घर पर दिखेगा हेलिकॉप्टर शॉट और उनके लकी नंबर सात 

प्रेषित समय :20:21:13 PM / Thu, Feb 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची. अपने देश के क्रिकेट जगत के युवाओं के चहेते और दुनिया के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का झारखंड के राजधानी रांची स्थित हरमू रोड पर आलीशान मकान बना है. उनके घर का नाम ‘शौर्य’ है. इसी घर में महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ पहले रहा करते थे. लेकिन धोनी यहां अब कभी-कभी ही आते हैं और ज्यादातर शहर के बाहर बने अपने फार्म हाऊस पर अपने परिवार के साथ रहते हैं.

हरमू स्थित इस घर को स्पेशल तरीके से रोनेवेट किया गया है..अब  यहां पर आते-जाते लोगों को धोनी का घर देखकर उनके कप्तानी के दिन जरूर याद आ जाएंगे.महेंद्र सिंह धोनी अपनी कीपरिंग और कप्तानी के लिए जितना फेमस हुए उससे ज्यादा वह अपने हेलिकॉप्टर शॉट के लिए  भी जाने जाते हैं.इस शॉट को धोनी का विनिंग शॉट माना जाता है. यह उनका सिग्नेचर शॉट था जो फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है. उनके उसी हेलिकॉप्टर शॉट को मारते हुए उनकी तस्वीर भी उनके मकान में नंबर सात के बगल में लगाई गई है. इतना ही नहीं उनके घर के एक तरफ कई सारे शीशें लगाए गए हैं.

जिनमें धोनी के मैदान में खेलने के अलग-अलग अंदाज को दर्शाया गया है.जिनमें कीपरिंग से लेकर अलग-अलग शॉट खेलने की तस्वीरें  भी शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी के हरमू रोड़ वाले घर पर अब लोगों को बड़ी साइज में सात नंबर लगा हुआ दिखाई दे रहा है. इस सात नंबर को धोनी अपना लकी नंबर मानते हैं और इसी नंबर की जर्सी पहनकर वह खेला करते थे. धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ था इसलिए 7 तारीख और सातवां महीना होने की वजह से धोनी इस नंबर को खुद के लिए बहुत लकी मानते हैं. जब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया तो बीसीसीआई ने उनके सम्मान में इस 7 नंबर वाली जर्सी को भी रिटायर कर दिया था. इसका मतलब है कि अब कोई इस जर्सी को पहनकर नहीं खेल सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-