पहला वनडे, इंग्लैंड 248 पर ऑल आउट, श्रेयस ने 30 गेंद पर लगाई फिफ्टी, यशस्वी 15, रोहित 2 रन बनाकर आउठ हुए

पहला वनडे, इंग्लैंड 248 पर ऑल आउट, श्रेयस ने 30 गेंद पर लगाई फिफ्टी

प्रेषित समय :19:12:32 PM / Thu, Feb 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नागपुर. इंग्लैंड ने पहले वनडे में भारत को 249 रन का लक्ष्य  दिया है. नागपुर के वीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान जोस बटलर व जैकब बेथेल ने फिफ्टी लगाई. भारत से डेब्यू कर रहे हर्षित राणा व स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3.3 विकेट लिए.

भारत ने 13.4 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए हैं. टीम से शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. श्रेयस 30 गेंद पर फिफ्टी लगा चुके हैं. इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर व साकिब महमूद ने 1-1 विकेट लिया. यशस्वी जायसवाल 15 और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए.  पावरप्ले के आखिरी ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 71 रन बनाए. इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 10 वां ओवर फेंका. इस ओवर में भारत ने 12 रन बटोरे. श्रेयस अय्यर ने ओवर में 3 चौके लगाए. शुभमन के साथ दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप भी पूरी कर ली. भारत ने 19 रन के स्कोर पर आखिरी विकेट गंवाया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-