कटक. भारत एवं इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को वनडे सीरीज के तहत दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले कटक के बाराबती स्टेडियम में भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए है. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बाराबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है. टिकट को खरीदने के लिए काउंटर के सामने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिला और इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 10 हजार से अधिक लोग कतार में लगे. वहीं, सुबह कई हजार लोग कतार में जुड़ जाने के कारण हालात बेकाबू हुई है. कुछ लोगों को पुलिस दरियादिली दिखाते हुए बिना कतार में टिकट खरीदने के लिए छोड़ रही थी. जिसके लोगों ने विरोध जताया और उसके चलते हालात बेकाबू हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-