MP: प्रियंका-राहुल की सभा से पहले महू पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले कुछ लोग बाबा साहब की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल समझ रहे

MP: प्रियंका-राहुल की सभा से पहले महू पहुंचे सीएम मोहन यादव

प्रेषित समय :19:27:27 PM / Sun, Jan 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, महू. एमपी के महू में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व सांसद प्रियंका गांधी की सभा से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यहां पहुंचे. सीएम ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचकर माल्यार्पण किया और उनके अस्थिकलश के दर्शन किए.

सीएम श्री यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग बाबासाहब की पावन जन्मस्थली को मात्र पर्यटन स्थल के रूप में देख रहे हैं. वे यहां इवेंट करने आ रहे हैं. जबकि बाबासाहब को सच्चा सम्मान देने के लिए उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों पर आना चाहिए. सीएम श्री यादव ने आगे कहा कि महू को केवल राजनीतिक कार्यक्रम का माध्यम नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने ऐसे लोगों के लिए बाबासाहब से सद्बुद्धि की प्रार्थना कीए जो वास्तविक प्रतिबद्धता के बजाय केवल औपचारिकता निभाने यहां आ रहे हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की नीतियां लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है. गौरतलब है कि महू में सोमवार को कांग्रेस यहां बड़ी सभा करने जा रही है.

इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम समेत अन्य दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि महू में 27 जनवरी को जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत होने वाली रैली केवल एक आयोजन नहीं है. बल्कि संविधान, लोकतंत्र व समानता के मूल्यों की रक्षा के लिए एक राष्ट्रीय संकल्प है. जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा व केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता महू में इस अपमान के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग को दोहराएंगे. देश को यह भी बताएंगे कि भाजपा की नीतियां हमारे लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा पैदा कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-