JABALPUR: कठौंदा पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, दुकानों में रखे पटाखे धमाके के साथ फटे..!

JABALPUR: कठौंदा पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

प्रेषित समय :18:56:38 PM / Sun, Jan 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में आज अचानक आग लग गई. जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग दुकानों तक पहुंच गई और धमाके के साथ पटाखे फूटने लगे. धुएं के काले गुबार दूर दूर तक दिखाई दे रहे थे. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी सहित फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई, जिन्होने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी सम्पत उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए थे.

बताया गया है कि कठौंदा पटाखा बाजार में लगी आग से बाजार में उपस्थित दुकानदारों से लेकर ग्राहकों में भगदड़ मच गई. यहां तक कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान बचाने की कोशिश की लेकिन तेजी से फैल रही आग के कारण सभी लोग अपनी जान बचाकर बाहर आ गए. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. आग के कारण दुकानों में रखे पटाखे फूटने की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी, यहां तक कि आसमान में उठ रहे काले धुएं के गुबार को देखकर लोग पहुंच गए.

बाजार में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी पहुंच गई, जिनहोने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गली होने के कारण फायर बिग्रेड की गाडिय़ों को पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हादसे में कई दुकानों व व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है. बाजार में मौजूद दुकानदारों का कहना है कि आग ने उनकी पूरी दुकान को तबाह कर दिया है. अनुमान है कि इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-