पलपल संवाददाता, जबलपुर. महाराष्ट्र के पुणे से प्रयागराज कुम्भ में जा रहे पटैल परिवार की इनोवा कार जबलपुर के बरगी रोड पर पुलिया से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़े गए, वहीं कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जब एक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
बरगी पुलिस के अनुसार पुणे से पटेल परिवार के सदस्य प्रयागराज कुम्भ जाने के लिए इनोवा क्रिस्टा कार से रवाना हुए. कार जब कालादेही बरगी से जबलपुर की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई. जिससे कार में सवार नीरू पटेल उम्र 48 वर्ष, विनोद पटेल 50 वर्ष व शिल्पा पटेल 47 वर्ष केशीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नरेश पटेल 50 वर्ष के शरीर पर गंभीर चोटें आई.
शाम 6 बजे के लगभग हुई दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी आ गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला. वहीं नरेश की हालत को देखते हुए इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिससे रास्ते में जाम के हालात निर्मित हो गए थे. घटना की खबर पटेल परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों को दे दी गई है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस को पूछताछ में यह पता चला कि तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-