देहरादून. भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 11 नगरपालिका सीटों में से 10 पर जीत हासिल की. राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 10 मेयर सीटें जीतीं. वहीं एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने पौरी जिले में श्रीनगर मेयर सीट जीती.
एक दिन पहले शुरु हुई वोटों की गिनती अभी भी जारी है और 23 जनवरी को हुए सभी 100 शहरी स्थानीय निकायों के नतीजे आ रहे है. 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों व 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. जिसमें 65.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
11 महापौर पदों के लिए 72, नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 445 व नगर निगम पार्षदों और सदस्यों के लिए 4,888 सहित कुल 5,405 उम्मीदवार मैदान में थे. भाजपा द्वारा जीती गई मेयर सीटों में देहरादून सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश शंभू पासवान, काशीपुर दीपक बाली, हरिद्वार किरण जैसदल, रूड़की अनीता देवी, कोटद्वार शैलेंद्र रावत, रुद्रपुर विकास शर्मा, अल्मोडा अजय वर्मा, पिथौरागढ कल्पना देवलाल व हलद्वानी गजराज बिष्ट शामिल हैं.
कांग्रेस जिसने 2018 में हुए पिछले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दो मेयर सीटें जीती थीं, इस बार उसे कोई सीट नहीं मिली. नगर पालिका परिषदों में भी वह भाजपा व निर्दलियों के बाद तीसरे स्थान पर रही. शहरी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले भाजपा ने राज्य में विकास की गति को निर्बाध बनाए रखने के लिए ट्रिपल इंजन सरकार के नाम पर वोट मांगे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-