महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाव, संगम पर पैर रखने की भी जगह नही, लेटे हनुमान जी के दर्शन करने एक लाख लोगों की लाइन

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाव, संगम पर पैर रखने की भी जगह नही

प्रेषित समय :14:10:17 PM / Sun, Jan 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. महाकुंभ का आज 14वां दिन है, रविवार की अवकाश होने के चलते महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. संगम में इतनी भीड़ है कि डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है. प्रशासन की माने तो सुबह 10 बजे तक मेला क्षेत्र में 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. करीब 25 से 30 लाख लोग संगम क्षेत्र में हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से दूसरों घाटों में स्नान करने की अपील की जा रही है. लेटे हनुमान मंदिर के बाहर करीब 1 लाख श्रद्धालु लाइन में लगे हैं.

प्रयागराज में बाहर से आने वाली सभी गाडिय़ों को संगम से 10-12 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है. वहां से ई-रिक्शा व शटल बस से लोग आ रहे हैं, लेकिन भीड़ृ को देखते हुए ये गाडिय़ां भी 5-6 किमी पहले रोकी जा रही हैं. इसके बाद श्रद्धालुओं को पैदल चलकर घाट तक पहुंचना पड़ रहा है. गणतंत्र दिवस के चलते पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है, जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इस वजह से महाकुंभ में एंट्री के सभी रास्तों पर जाम लगा है. प्रयागराज जंक्शन से संगम तक गाडिय़ां बंद हैं.

ऐसे में रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों को 10-12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है. महाकुंभ में आज अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं. वे संगम में डुबकी लगा सकते हैं. कल गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है. वह 5 घंटे प्रयागराज में रहेंगे. वहीं हनुमान मंदिर के आसपास करीब 1 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ है. प्रशासन जल्दी सबको दर्शन करवाकर बाहर कर रहा है. मौके पर 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं. सामान्य दिनों में हनुमान मंदिर के बाहर जो लड्डू 160 रुपए किलो में बिकता है वह इस वक्त 280 रुपए किलो हो गया है. मंदिर से जुड़ी जो दुकानें हैं उनके लड्डू का रेट 200 रुपए किलो है.

इन रास्तों से आ रहे है तो यहां पर रोक दिया जाएगा-

यदि श्रद्धालु लखनऊ, सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं तो बेला कछार में रोक दिया जाएगा. जौनपुर से आ रहे हैं तो सहसो, वाराणसी की ओर से आ रहे हैं तो अंदावा में रोका जाएगा. रीवा, चित्रकूट, मिर्जापुर की ओर से आ रहे हैं तो नैनी में ही रोक दिया जाएगा. इन जगहों से संगम 10-12 किमी दूर है. टैक्सी, ऑटो या शटल बस अगर मिल गई तो मेला से 5-7 किमी पहले ही उतार रही है. फिर आगे पैदल जाना पड़ रहा है. भीड़ की वजह से 500 मीटर की दूरी तय करने में घंटे भर का समय लग रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-