नई दिल्ली. आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचे.
उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ बग्घी में बैठकर कर्तव्य पथ आईं. राष्ट्रपति मुर्मू ने तीसरी बार राजपथ पर तिरंगा फहराया. इस बार गणतंत्र दिवस की थीम स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास है.
परेड की शुरुआत कल्चर मिनिस्ट्री के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई. 300 आर्टिस्ट ने वाद्य यंत्र बजाते हुए परेड निकाली. फिर इंडोनेशिया के सैन्य जवानों का दस्ता परेड करते हुए कर्तव्य पथ पर गुजरा. भारतीय सेना के जवानों ने भीष्म टैंक, पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के साथ मार्च किया.
एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में 40 विमानों ने हिस्सा लिया. जिसमें 22 फाइटर जेट, 11 ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट और 7 हेलिकॉप्टर शामिल हुए. अपाचे, राफेल और ग्लोब मास्टर इस फ्लाई पास्ट का हिस्सा रहे. परेड में 15 राज्यों और 16 मंत्रालयों की झांकियां नजर आईं. पहली बार कर्तव्य पथ पर एक साथ 5 हजार कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-