OMG : चिता पर लेटी महिला जिंदा होकर बैठ गई, डरावना था श्मशान का वो दृश्य

OMG : चिता पर लेटी महिला जिंदा होकर बैठ गई, डरावना था श्मशान का वो दृश्य

प्रेषित समय :13:04:01 PM / Sun, Jan 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पाली (राजस्थान). पाली जिले के जाडन गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला को एक ही दिन में दो बार मृत घोषित किया गया. यह मामला झुंझुनूं में हुई ऐसी ही घटना की याद दिलाता है. घटना के अनुसार, गुड्डी (25) नामक महिला सुबह चाय बनाते समय अचानक बेहोश हो गई. 

परिजनों ने उसे तुरंत जाडन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि अचानक महिला की सांसें चलने लगीं. परिजन उसे दोबारा पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए, जहां उसे फिर से मृत घोषित कर दिया गया.

चिता पर आग लगाते ही जिंदा हो गई महिला

मृतका के रिश्तेदार दलाराम ने बताया कि गुड्डी की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पाली के बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर रोयमोन जोसफ ने बताया कि जब मरीज को यहां लाया गया तब वह मृत थी. लेकिन परिवार के सदस्य ने पुलिस को बताया कि अचानक उसकी सांस चलने लगी थी . अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच में यह खबर आग की तरह फैल गई . परिवार के लोग गुड्डी को लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे .?लेकिन डॉक्टर ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया .

मौत के बाद जिंदा होने पर डॉक्टरों ने बताई ये वजह

25 साल की गुड्डी देवी के तीन बच्चे हैं .?3 महीने पहले ही गुड्डी ने एक बेटी को जन्म दिया है . इससे पहले 5 साल की बेटी और 4 साल का बेटा और है गुड्डी के पति केवल चंद से उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी. डॉक्टर का मानना है कि यह कार्डियक अरेस्ट का केस है कई बार इस तरह के केस में फिर से सांस चलने लगती है, हालांकि यह रेयरेस्ट टू रेयर केस में होता है.

झुंझुनूं में भी मर चुका युवक हो गया था जिंदा

झुंझुनूं में भी हुआ था ऐसा ही मामला कुछ महीने पहले झुंझुनूं में भी एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह जीवित था. इन घटनाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-