अभिमनोज
ऐसे अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों, जिन्हें लगता है कि वे अपराध करके बच जाएँगे, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों के लिए सबक बनेगा.
खबर है कि.... 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को जल्दी भारत लाया जाएगा, क्योंकि.... अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है.
तहव्वुर राणा को 2009 में एफबीआई ने गिरफ्तार किया था, राणा ने 13 नवंबर 2024 को निचली अदालत के प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में खारिज कर दिया था.
खबरों की मानें तो.... इससे पहले उसने सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत में अपील की थी, जहां उसकी याचिका को खारिज कर दिया गया था.
इस मामले में अमेरिकी अदालत ने अपने फैसले में कहा कि- दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि- मुंबई हमले की चार्जशीट में राणा का नाम भी आरोपित के तौर पर दर्ज है,
चार्जशीट के अनुसार राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था!
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला, अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों के लिए सबक बनेगा!
प्रेषित समय :19:52:27 PM / Sat, Jan 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर