नई दिल्ली. फेमस फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार थे और इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे. पिता की गंभीर हालत की खबर सुनकर राजपाल यादव कल ही थाईलैंड से दिल्ली लौटे थे. यह दुखद खबर ऐसे समय में आई है जब राजपाल यादव और कुछ अन्य कलाकारों को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी.
राजपाल यादव के पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके गृह जिले शाहजहांपुर में किया जाएगा.
गौरतलब है कि राजपाल यादव को बुधवार को ही जान से मारने की धमकी मिली थी. उनके अलावा, सुगंधा मिश्रा, रेमो डिसूजा और कपिल शर्मा को भी पाकिस्तान से धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं. इन ईमेल के अंत में बिष्णु लिखा हुआ है, जिससे लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक जताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान सामने नहीं आया है. यह दुखद घटना राजपाल यादव और उनके परिवार के लिए एक बड़ा आघात है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-