जोकोविच ने चोट के कारण बीच में छोड़ा मैच, ज्वेरेव पहुंचे फाइनल में

जोकोविच ने चोट के कारण बीच में छोड़ा मैच, ज्वेरेव पहुंचे फाइनल में

प्रेषित समय :12:23:20 PM / Fri, Jan 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में एक अप्रत्याशित और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। सर्बिया के 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल मैच के दौरान पहला सेट हारने के बाद चोट के चलते मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया। इसके साथ ही जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए। 37 वर्षीय जोकोविच को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, मेलबर्न के रोड लेवर एरिना में ज्वेरेव के खिलाफ खेलते हुए वह संघर्ष करते नजर आए। पहले सेट में कई गलतियां करने के बाद वह टाई ब्रेकर में 7-6 से हार गए। इसके तुरंत बाद, उन्होंने रेफरी को मैच जारी न रखने की सूचना दी और कोर्ट छोड़ दिया। उनके कोच एंडी मरे को भी उनका बैग उठाकर ले जाते देखा गया।

जोकोविच का इस साल का सफर शानदार रहा था।
पहले दौर में उन्होंने नीशेष बसावारेड्डी को 4-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।
दूसरे दौर में जे फारिया को 6-1, 7-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
तीसरे दौर में उन्होंने मचाच को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया।
चौथे दौर में लेचका को 6-3, 6-4, 7-6 से मात दी।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।

ज्वेरेव अब फाइनल में जगह बना चुके हैं। उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और बी. शेल्टन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। जोकोविच की चोट को लेकर सवाल बने हुए हैं। मैच से पहले खबरें थीं कि वह खेलने को लेकर दुविधा में थे। उन्होंने क्वार्टर फाइनल के बाद 90 मिनट का हीटिंग सेशन किया था, लेकिन सेमीफाइनल में चोट ने उन्हें मैच छोड़ने पर मजबूर कर दिया। जोकोविच के टूर्नामेंट से बाहर होने से फैंस को निराशा जरूर हुई है, लेकिन उनके चोटिल होने की खबर ने खेल जगत में चिंता बढ़ा दी है। दूसरी ओर, ज्वेरेव के पास अब अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब का दावा करने का सुनहरा मौका है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-