Airtel नया प्लान: हर द‍िन 10 रुपये में म‍िलेगा 365 दिनों तक 2.5 जीबी डेटा

Airtel नया प्लान: हर द‍िन 10 रुपये में म‍िलेगा 365 दिनों तक 2.5 जीबी डेटा

प्रेषित समय :10:58:07 AM / Wed, Jan 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई द‍िल्‍ली. एयरटेल बजट फ्रेंडली और प्रीमियम दोनों तरह के यूजर्स के ल‍िए प्‍लान दे रहा है.  अगर आप एयरटेल सिम यूजर हैं, तो जाह‍िर तौर पर ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. क्‍योंक‍ि एयरटेल एक ऐसा र‍िचार्ज प्‍लान लेकर आया है, जो बार-बार र‍िचार्ज कराने के झंझट से राहत देता है. ये र‍िचार्ज प्‍लान क‍िफायती है और लॉन्‍ग टर्म प्‍लान वाले सेगमेंट में इसे आप देख सकते हैं. आइये जानते हैं इस र‍िचार्ज प्‍लान के बारे में-

एयरटेल का 365 द‍िनों वाला र‍िचार्ज प्‍लान
एयरटेल के ज‍िस र‍िचार्ज प्‍लान की हम यहां बात कर रहे हैं, वो 3999 रुपये का प्‍लान है. इसके कई फायदे हैं. 3999 रुपये की कीमत में यूजर को पूरे साल के ल‍िए वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. इसमें यूजर को डेटा और OTT का फायदा भी म‍िल रहा है. प्लान के साथ, आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं. साथ ही हर द‍िन आपको 100 मुफ्त एसएमएस भी मि‍ल रहा है. अगर आप बहुत ज्‍यादा डेटा यूज करते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा होगा, क्‍योंक‍ि इस प्लान में हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है, जो पूरे साल में कुल 730GB होता है. इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस शामिल है. यानी आपको 5G कनेक्टिविटी मि‍लेगी.