भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत हो गई है, जिसमें दुनिया भर की टॉप ऑटो कंपनियां शिरकत कर रही है. भारत एक्सपो में ही आज यानी 18 जनवरी 2025 को लग्जरी कार कंपनी BMW ने अपनी नई कार BMW X3 लॉन्च की. बीएमडब्ल्यू ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी नई कार BMW X3 को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 75 लाख 80 हजार रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 77 लाख 80 हजार रुपये है.
BMW ने अपनी नई लग्जरी कार में कई सारे नए फीचर्स दिए हैं. जो कि कार के पुराने मॉडल से शानदार हैं. फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कर्व्डड पैनोरमिक डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर के अलावा इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा. इस कार में सेफ्टी के लिए लेन कीपिंग असिस्टेंट, डिस्टेंस कंट्रोल, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 60kmph तक की स्पीड में हेंड्स फ्री ड्राइविंग और रियरव्यू कैमरा जैसी खूबियां भी देखने को मिलेंगी.
कंपनी ने कार की डिजाइन और लुक पर काम किया. नई x3 का साइज पहले से बड़ा है. इसकी लंबाई 4755 मिमी, चौड़ाई 1920 मिमी और ऊंचाई 1660 मिमी है. वहीं, यह एसयूवी दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है, इसमें पेट्रोल इंजन 180 बीएचपी का है, जो कि 310 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, डीजल इंजन 197 बीएचपी का है, जो 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
BMW की x3 कार का मुकाबला मार्केट में मर्सिडीज की GLC कार, वोल्वो XC60 और Audi Q5 को टक्कर देगी. अगर प्राइस रेंज की बात करें, तो मर्सिडीज 76.80 से 77.80 लाख रुपये की है. वोल्वो XC60 की एक्स शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये है. वहीं, ऑडी क्यू5 की एक्स शोरूम की कीमत 66.98 से 73.79 लाख रुपये के बीच है.