1,799 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच Lancer 16 लॉन्च

1,799 रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच Lancer 16 लॉन्च

प्रेषित समय :12:30:13 PM / Sat, Jan 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

एक्सेसरीज ब्रांड LYNE Originals ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lancer 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहद अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। साथ ही वॉच में कई अन्य प्रीमियम फीचर्स दिये गये हैं। इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, रोटेटिंग क्राउन और ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। यह वॉच ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, और कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों लुक्स के साथ परफेक्ट लगती है।

LYNE Lancer 16 स्मार्टवॉच की 4,999 रुपये है, लेकिन इस वॉच को डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। साथ ही वॉच को फ्लिपकार्ट और अमेजन समेत देशभर के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

LYNE Lancer के स्पेसिफिकेशन्स
Lancer 16 स्मार्टवॉच में 2.1 इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है, जो कलर और शानदार विजुअल के साथ आता है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिये गये हैं, जिससे यूजर्स अपने स्टाइल और मूड के हिसाब से वॉच को पर्सनलाइज कर सकते हैं। यह वॉच मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, रोटेटिंग क्राउन और ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है। फिटनेस प्रेमियों के लिए इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड दिये गये है, जिससे आप अपनी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं और परफॉर्मेंस को मॉनिटर कर सकते हैं। चाहे दौड़ना हो, साइकिल चलाना हो या अन्य एक्सरसाइज यह वॉच आपकी फिटनेस साथी बनेगी।

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ कई फीचर्स दिये गये हैं। Lancer 16 यह तय करती है कि आप कोई जरूरी अपडेट मिस न करें। इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करें और कॉल्स, मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन सीधे अपनी कलाई पर पाएं। ब्लूटूथ म्यूजिक फीचर से आप अपने प्लेलिस्ट को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच IP65 वॉटर रेसिस्टेंट है, जो इसे हल्की बारिश और छींटों से आपकी स्मार्टवॉच को बचाती है। इसमें "फाइंड योर डिवाइस" फीचर दिया गया है, जिससे आप सीधे अपनी स्मार्टफोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।