ChatGPT को मिला बड़ा अपडेट, अब सेट कर सकते हैं रिमाइंडर

ChatGPT को मिला बड़ा अपडेट, अब सेट कर सकते हैं रिमाइंडर

प्रेषित समय :11:41:00 AM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई द‍िल्‍ली. अगर आप ChatGPT यूजर हैं तो आपके ल‍िए एक अच्‍छी खबर है. ChatGPT ने नया अपडेट जारी क‍िया है और इसके साथ ही यूजर्स को कुछ नये फीचर्स भी मिले हैं. नया फीचर आपके पर्सनल अस‍िस्‍टेंट की तरह है. इसका नाम टास्क है. हालांक‍ि ये अभी बीटा में है लेक‍िन जल्‍द ही इसे सभी के ल‍िए जारी कर द‍िया जाएगा. इस फीचर की खास बात ये है क‍ि ये यूजर के ल‍िए रिमाइंडर सेट कर सकता है और कई काम को शेड्यूल करने में भी मदद कर सकता है. आज से, यह प्लस, टीम या प्रो प्लान मेम्‍बरश‍िप लेने वालों के लिए उपलब्ध है.

यानी चैटजीपीटी अब बस आपके सवालों के जवाब ही नहीं देगा, बल्‍क‍ि ChatGPT अब उन कामों का ध्यान भी रख सकता है जिन्हें आप बाद में करना चाहते हैं. उदाहरण के तौर पर, आप इसे सुबह 7 बजे मौसम का अपडेट भेजने के ल‍िए कह सकते हैं. इसके अलावा, आप कोई जरूरी काम को याद द‍िलाने के ल‍िए भी इसे कह सकते हैं. सोने से पहले मूड हल्‍का करने के लिए इसे चुटकुले सुनाने के ल‍िए कह सकते हैं. आइये जानते हैं क‍ि चैटजीपीटी का ये नया फीचर आपके ल‍िए क्‍या-क्‍या कर सकता है.