सर्दियों में ठंडी हवा के कारण त्वचा का सूखापन और बेजानपन बढ़ जाता है, जिससे मेकअप का सही तरीके से टिक पाना मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में स्किन की देखभाल के साथ-साथ मेकअप रूटीन में बदलाव करना जरूरी होता है। यहां हम सर्दियों में खूबसूरत और हाइड्रेटेड लुक पाने के 5 आसान टिप्स साझा कर रहे हैं:
1. मॉइस्चराइजिंग है जरूरी
सर्दियों में मेकअप से पहले त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। साफ चेहरा होने के बाद हल्का लेकिन हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद विटामिन ई युक्त हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक चुनते समय मॉइस्चराइजिंग और क्रीमी फॉर्मूला वाली लिपस्टिक का ही उपयोग करें।
2. फाउंडेशन में मिलाएं तेल
सर्दियों में हैवी फाउंडेशन से बचें। इसके बजाय लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जो त्वचा में आसानी से समा जाए। अगर अतिरिक्त हाइड्रेशन चाहिए, तो फाउंडेशन में हल्का सा फेस ऑयल मिलाएं। इससे चेहरा न केवल ग्लो करेगा, बल्कि फाउंडेशन लंबे समय तक टिका भी रहेगा।
3. लिक्विड हाइलाइटर का करें चुनाव
सर्दियों में पाउडर हाइलाइटर से बचकर लिक्विड हाइलाइटर का उपयोग करें। यह आपके चेहरे को नेचुरल और हाइड्रेटेड लुक देगा। नम स्पंज का उपयोग कर इसे ब्लेंड करें, ताकि चेहरा एकसमान दिखे और कहीं भी लकीरें नजर न आएं।
4. पाउडर प्रोडक्ट्स को कहें ना
पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स त्वचा को सूखा और परतदार बना सकते हैं। इसके बजाय क्रीमी या लिक्विड फॉर्मूला वाले प्रोडक्ट्स जैसे बीबी क्रीम, सीसी क्रीम या क्रीम ब्लश का उपयोग करें। ये प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को निखारते हैं और नेचुरल लुक देते हैं।
5. लाइट और नैचुरल लुक अपनाएं
सर्दियों में मेकअप को हल्का और नेचुरल रखें। फाउंडेशन, लिपस्टिक और ब्लश को हल्के हाथ से लगाएं। ब्लश के लिए नैचुरल टोन का इस्तेमाल करें और मेकअप को ब्लेंड करने में ध्यान दें, ताकि यह स्किन के साथ घुला-मिला लगे।
अतिरिक्त सुझाव:
अपनी त्वचा के अनुसार हाइड्रेटिंग मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन करें।
दिन के अंत में मेकअप हटाकर स्किन को साफ और मॉइस्चराइज करें।
होठों को सूखने से बचाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें।
इन टिप्स को अपनाकर सर्दियों में भी आपकी त्वचा चमकदार और हाइड्रेटेड बनी रहेगी।