पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आज राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आयोजित एक पत्रवार्ता में सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने की शुरुआत में कहा. आज 7 नगरीय निकायों के पार्षदों के चुनाव परिणाम आए हैं इनमें से 6 निकायों में जनता ने भाजपा को जिताकर अपना भरोसा कायम रखा है.
सीएम श्री यादव ने आगे कहा कि देश में महिलाओं को सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत आरक्षण मध्यप्रदेश में दे रहे हैं. हम 26 लाख लाडली बहनों को 450 रुपए गैस रिफलिंग के लिए दे रहे हैं. उन्होने कहा कि एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को अब तक 19212 करोड़ रुपए राशि का अंतरण किया है. जब से सरकार बनी थी सब कह रहे थे ये चल नहीं पाएगी. लोड पड़ेगा फाइनेंशियली तकलीफ है, ये हो नहीं पाएगा. ये बात जरूर मानते हैं कि इसका लोड पड़ रहा है लेकिन लोड पडऩे के साथ ही सरकार अपने आय के साधन बढ़ाती जाए. अपने पैरों पर अपनी वित्तीय व्यवस्थाओं को खड़ा करने के लिए जब आप आय बढ़ाएंगे तो स्वत: ही इन सारी व्यवस्थाओं को संचालित करने लिए आप सक्षम हो जाते हैं. स्वाभाविक रूप से हमने इस दिशा में काम किया है. हमारी सारी जनकल्याणकारी योजनाओं खासकर बहनों की योजनाओं को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके उपलब्ध संसाधनों का बेहतर से बेहतर उपयोग होना चाहिए. ऐसे में उन्होंने नदी जोड़ो की कल्पना की थी. नदी जोड़ो के माध्यम से उनका अपना विराट दर्शन था. सच मानो तो उस समय कई लोगों को लगा था कि क्या यह संभव है यह तो प्रकृति जन्य है यह कैसे हो सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जब हमारी दूसरी बैठक ली तो उन्होंने कहा कि यह बहुत उम्दा आइडिया है इस पर आगे बढऩा चाहिए. ये मुद्दे बिना बात के राज्यों के अंदर कतिपय कारणों से उलझते हैं. मैंने उनकी बात को समझते हुए सोचा कि इसमें उलझन और अड़चन क्या है. केन-बेतवा परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय में यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया था. लेकिन फॉरेस्ट और कुछ-कुछ विभागों में तालमेल की कमी ये मामला अटक रहा था. हमने इसको गंभीरता से आगे लिया.
अटल जी की जयंती जन्म शताब्दी समारोह के रुप में मनाई जाएगी-
सीएम श्री यादव ने कहा कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट में केवल 10 प्रतिशत राशि मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की लगेगी. बाकी राशि केंद्र सरकार देगी. अटल जी की जयंती को जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. अटल जी का वह सपना साकार होते दिखेगा जो उन्होंने नदी जोड़ अभियान को लेकर देखा था. इसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लगभग 11 जिले हैं. प्रदेश के 11 जिले और बाकी के उत्तर प्रदेश के जिले हैं. कुल मिलाकर 10 लाख हेक्टेयर इलाके में इससे सिंचाई होगी. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में आने की सूचना दी है. दोपहर 1 बजे छतरपुर जिले में इस योजना का भूमि पूजन किया जाएगा.
दो तरह की एयर एम्बुलेंस चल रही-
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में दो तरह की एयर एंबुलेंस चल रही है. जहां हवाई पट्टी है वहां एयर एंबुलेंस चल रही है और जहां हवाई पट्टी नहीं है वहां हेलीकॉप्टर से मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. अभी हाल की घटना है पन्ना में एक रिटायर्ड खनिज अधिकारी सुबह घूमने जा रहे थे और पीछे से ट्रक में उन्हें कुचल दिया उनका पैर बुरी तरह पिचक गया उन्हें तुरंत एयर लिफ्ट करके बंसल हॉस्पिटल भोपाल में भर्ती कराया और उनका पैर भले ही अलग करना पड़ा लेकिन उनकी जान बच गई.
तत्काल एक्शन लेने वाली सरकार है-
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक साल पहले आज के ही दिन 13 दिसंबर को मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सरकार के साथ भाजपा के संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी की नीति और डबल इंजन की सरकार ने दोगुना काम किया है. मध्य प्रदेश की सरकार तुरंत एक्शन करने वाली सरकार है. महिला, किसान, गरीब, युवा इन चार वर्गों पर सरकार ने फोकस किया है. पीएम श्री एम्बुलेंस के माध्यम से सरकार ने संवेदनशीलता प्रदर्शित की है. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व की संवेदनशील सरकार ने किया. मध्य प्रदेश के समग्र विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल समिट के माध्यम से लोकल उद्योगपतियों को अवसर देने के लिए शुरुआत की गई है.