MP: छिंदवाड़ा में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई बीईओ, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

छिंदवाड़ा में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई बीईओ

प्रेषित समय :14:09:58 PM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थि बिछुआ विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रजनी आगामें को जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. बीईओ द्वारा उक्त रिश्वत छात्रावास अधीक्षक से ली जा रही थी.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि धनेगांव छात्रावास अधीक्षक रमेश पराडकर से आदिवासी विभाग की विकासखंड शिक्षा अधिकारी रजनी आगामें विकासखंड बिछुआ द्वारा 12 छात्रावास अधीक्षकों से 50 सीटर के कमीशन की राशि 3000 रुपए व 100 सीटर के कमीशन की राशि 6 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब मांगी गई. रजनी ने सितम्बर व अक्टूबर माह की कमीशन 96 हजार रुपए जोड़कर बताई. बीईओ रजनी आगामें द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत रमेश पराडकर ने जबलपुर लोकायुक्त आफिस पहुंचकर की.

इसके बाद दोनों के बीच पहली किश्त के रुप में 31 हजार रुपए में बात तय हुई. बीते दिन छात्रावास अधीक्षक रमेश पराडकर ने आफिस पहुंचकर जैसे ही बीईओ रजनी आगामें को रिश्वत दी तभी जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने बीईओ को रंगे हाथ पकड़ लिया. बीईओ रजनी आगामें के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. महिला अधिकारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का मामला चर्चा का विषय बना रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-