भैंस ने किया गोबर तो मालिक पर लगा 9 हजार का जुर्माना, जानवर भी जब्त

भैंस ने किया गोबर तो मालिक पर लगा 9 हजार का जुर्माना, जानवर भी जब्त

प्रेषित समय :15:42:54 PM / Fri, Nov 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में एक भैंस के सड़क पर गोबर करने पर उसके मालिक को 9 हजार रुपए का जुर्माना अदा करना पड़ा.

नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सिरौल रोड के पास एक भैंस को सड़क पर बंधा पाया. भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया था. इस पर टीम ने भैंस को जब्त कर लिया और मालिक नंदकिशोर से 9 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. जुर्माना अदा करने के बाद ही भैंस को मालिक को सौंपा गया.

ग्वालियर नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं को बांधने और गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी दिसंबर 2020 में एक भैंस मालिक से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया था.

नगर निगम की टीम ने केवल भैंस मालिक पर ही नहीं बल्कि शहर में गंदगी फैलाने वाले अन्य लोगों पर भी जुर्माना लगाया. गुरुवार को टीम ने कुल 32 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं. पशुओं को सड़क पर न बांधें और उनके गोबर को साफ रखें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-