पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के रीवा में तेंदुर सिरमौर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने महिला पटवारी को 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. महिला पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, 25 सौ पहले ले चुकी है.
लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम तेंदुर में उमेश प्रताप सिंह ने नक्शा तरमीम करने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर महिला पटवारी भारती अवधिया ने पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिसपर 25 सौ पहले ले लिए, इसके बाद 25 सौ रुपए और देने पर काम की बात कही. जिसपर उमेश प्रताप ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की. इसके बाद आज 25 सौ रुपए लेकर आफिस पहुंचा और पटवारी भारती अवधिया को 25 सौ रुपए दिए. तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. महिला पटवारी के रंगे हाथ पकड़े जाने से हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते अन्य कर्मचारी पहुंच गए. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि महिला पटवारी 8 वर्ष पहले भी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-